भारत को बड़ा झटका, पांड्या मिले कोरोना पॉजिटिव, रद्द हुआ मैच, जानें पूरी अपडेट

भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को खेला जाने वाला टी-20 मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। यह मैच क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रद्द किया गया है। मैच के स्थगित होने के साथ-साथ भारत और श्रीलंका की टीम आइसोलेशन में चली गई है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर दी है।

IND vs SL T20 Match Postponed Today after Krunal Pandya Tests Positive for covid-19

इसी के साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना जांच की जा रही है। बता दें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर बढ़त बना ली थी, लेकिन अब इस सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है। बीते रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने मेजबान टीम को 38 रनों से हरा दिया था।

बीसीसीआई ने मंगलवार शाम ट्वीट कर बताया कि क्रुणाल पांड्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट में लिखा, क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा T20I मुकाबला 28 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल पूरे स्क्वैड में कोरोना का पता चलाने के लिए सभी की आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है। मेडिकल टीम ने क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले 8 लोगों को चिह्नित किया है।

LIVE TV