भारत से मिली हार के बाद तिलमिलाया श्रीलंका, इन दिग्गजों को टीम में वापस बुलाया

भारत के खिलाफकोलंबो। भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में थिसारा परेरा और मिलिंदा सिरिवर्दना की वापसी हुई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा, इस 15 सदस्यीय टीम में मलिंदा पुष्पकुमारा और विश्व फर्नादो को भी जगह मिली है। वह भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे।

चार साल बाद मैदान पर उतरे श्रीसंत, कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत

भारत के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के दौरान उसके दो खिलाड़ी नुवान प्रदीप और असेला गुणारत्ने भी चोटिल हुए।

वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम में असिथा फर्नाडो, नुवान कुलासेकरा और लाहिरु कुमारा को भी जगह नहीं मिली है। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे।

इस सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से दाम्बुला में होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक टी-20 मैच खेला जाएगा।

श्रीलंका टीम : उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुनाथीलका, कुशल मेंडिस, चमारा कापुगेदेरा, मिलिंदा सिरिवर्दना, मलिंदा पुष्पकुमारा, अकीला धनंजय, लक्षण संदाकन, थिसारा परेरा, वनिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा और विश्व फर्नादो।

LIVE TV