भारत के इस कदम से नाराज हुआ पाकिस्तान, उठाया ये सवाल

इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा पर व्यापार रोकने के भारत के एकतरफा फैसले की पाकिस्तान ने रविवार को निंदा की और इस व्यापार सुविधा का आतंकवाद को बढ़ावा देने, हथियार, मादक पदार्थ, और नकली करेंसी की तस्करी आदि के लिए दुरुपयोग किए जाने के भारत के आरोप को भी खारिज किया।

भारत ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से व्यापार की छूट पर बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी। यह कदम सीमा पार व्यापार का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होने की रपटों के मिलने के बाद उठाया गया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की यह कार्रवाई आतंकवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ मादक पदार्थ और नकली नोटों की तस्करी जैसे ‘आधारहीन आरोपों’ पर आधारित है।

उसने कहा कि यह कार्रवाई भी जम्मू-कश्मीर में वैध कामों में लगे लोगों को आतंकवाद से जोड़ने के भारत के प्रयासों की ही एक कड़ी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार आपस में भरोसा बढ़ाने वाले कदमों के तहत शुरू हुआ। इस एक तरफा स्थगन से भारत कूटनीतिक तरीके से दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की कवायद से मुख मोड़ रहा है। पाकिस्तान से सलाह-मशविरा किए बगैर व्यापार रोकने की हम कड़ी निंदा करते हैं।

जानिए इस शख्स ने भूखे बच्चों को रेस्टोरेंट में खिलाया खाना, इतना आया बिल…

हमारी नजर में इससे निपटने के और बेहतर तरीके हैं। हमारी भारत को सलाह है कि उसे एकतरफा फैसलों से बचना चाहिए और सृजनात्मक तरीकों से विवादास्पद मसलों का हल करना चाहिए।

दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर मौजूदा समय में बारामुला जिले के उरी में सलामाबाद और पूंछ जिले में चक्कन-दा-बाग से होते हैं।

LIVE TV