भारत की आर्थिक विकास दर के ऊपर सामने आया यह बड़ा खुलासा

दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व में स्वास्थ्य सेवाएं खराब कर दी हैं। ऐसे में एशियाई विकास बैंक के एक अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घट जाएगी। बाजार में पहले से ही पिछले साल आर्थिक मंदी पर कोरोना की मार और भी भारी पड़ गई।

एडीबी के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने कहा कि कई बार काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ता है. कोविड-19 से विश्वभर में लोगों की जिंदगियां प्रभावित हुई हैं और उद्योग एवं अन्य आर्थिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं. बैंक ने अपने ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’  2020 में कहा कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि अगले वित्त वर्ष में 6.2 प्रतिशत तक मजबूत होने से पहले वित्त वर्ष 2021 में घटकर चार फीसदी रह सकती है.

घर और दुकान में आती हैं रुकावटें तो, रखें ये खास चीजें नही आएगी कोई परेशानी

विश्व बैंक  ने भारत को कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक अरब डॉलर की आपातकालीन वित्तीय सहायता के लिए मंजूरी दे दी है. विश्व बैंक की सहायता परियोजनाओं के 1.9 अरब डॉलर के पहले सेट में 25 देशों की मदद की जाएगी और 40 से अधिक देशों में त्वरित गति से नये अभियान आगे बढ़ाये जा रहे हैं. आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा भारत को दिया जाएगा जो एक अरब डॉलर का होगा.

LIVE TV