भाजपा सांसद परेश रावल की ‘रायफल’ से निकली मोदी को नपुंसक बताने वाली की मौत

 भाजपा सांसदमुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और भाजपा सांसद परेश रावल बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म में अहम रोल निभाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. एक बार फिर से वह चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन इस बार उन्हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही हैं. परेश का ये ट्वीट एक विवाद का रूप ले सकता है.

कुछ दिनों पहले परेश ने कश्मीर में आर्मी की जीप से एक युवक को बांधकर घुमाने वाले मामले पर ट्वीट किया कि किसी पत्थरबाज को जीप से बांधने से अच्छा अरुंधति राय को बांधो. इसके बाद परेश ने एक यूजर को ऐसा जवाब दिया, जिसे जानकर हैरानगी होनी जरूरी है.

एक ट्विटर यूजर ने उनका ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा कि सर मैं आपसे मैं पूरी तरह से सहमत हूं. लेकिन अगर अरुंधति रॉय इसके लिए अवेलेबल नहीं हैं, तो सागरिका घोष हमेशा उपलब्ध हैं.

परेश ने जवाब में कहा कि हां हमारे पास और भी बहुत सारे ऑप्शन हैं.

अरुंधति रॉय राइटर और समाजसेवी हैं, जो अक्सर कश्मीरियों के पक्ष में बोलती नजर आती हैं. खबरों के मुताबिक,  अरुंधति रॉय ने कहा था, ”भारत कश्मीर में अगर 7 से 70 लाख सैनिक भी तैनात कर दे, तब भी कश्मीर में अपना लक्ष्य नहीं पा सकता.”

परेश के इस ट्वीट को कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो कई इसका विरोध कर रहे हैं.

 

 

LIVE TV