पीलीभीत में भाजपा नेता समेत दो की संदिग्ध मौत के बाद बवाल-तोड़फोड़

पीलीभीत।  पीलीभीत के माधोटांडा रोड पर घायल हालत में मिले भाजपा के कलीनगर मंडल के उपाध्यक्ष शिवराम सिंह यादव और उनके मित्र अतुल श्रीवास्तव की मौत के बाद मंगलवार शाम जमकर बवाल हुआ।

पीलीभीत में भाजपा

ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या के आरोप के बीच इंस्पेक्टर ने हादसा होना बताया तो लोग भड़क गए। पहले कोतवाली गेट पर अतुल का शव रखकर नारेबाजी की और फिर असम हाईवे जाम कर तोड़फोड़ की।

मामला बढ़ता देख तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज होने और इंस्पेक्टर राजेश सिंह को लाइन हाजिर किए जाने के बाद ही लोग शांत हुए।
2019 में सचिन के बहुत से रिकॉर्ड तोड़ देगा ये धुआंधार बल्लेबाज, जानने के लिए पढ़ें खबर
भीड़ ने कोतवाली गेट पर अतुल का शव रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। सीओ कमल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया।

मगर तभी हादसे की बात कहने वाले इंस्पेक्टर राजेश सिंह पर कार्रवाई की मांग रख दी गई। इस मांग को लेकर भीड़ कोतवाली से असम हाईवे पर सिरसा चौराहा पहुंच गई और जाम लगाकर कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की।

बैनर फाड़कर आग लगा दी। देर शाम तक एसपी बालेंदु भूषण सिंह, एएसपी रोहित मिश्र ने भीड़ में शामिल लोगों से बात कर मामला शांत कराने में जुटे रहे, मगर भीड़ के तेवर कम नहीं पड़े।

अब कोई क्रीम या फेस पैक नहीं ऑयल क्लीन्जिंग से पाएं चमकदार और दमकती स्किन

बाद में शिवराम के चाचा राजेंद्र सिंह की तहरीर पर वसी उल्ला खां, गुड्डू और चुनन खां के खिलाफ रिपोर्ट लिखे जाने और इंस्पेक्टर राजेश सिंह को हटाए जाने के बाद ही भीड़ शांत हुई। मोहम्मद कासिम को थाने का चार्ज दिया गया है।

 

 

LIVE TV