भाजपा के कदावर नेता पर दिन दहाड़े हमला, सपा पर लगा आरोप

भाजपा नेता पर हमलाआगरा। यूपी चुनाव से पहले भाजपा नेता पर हमला किया गया। इस दौरान भाजपा का ये कद्दावर नेता हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। विधायक जगन प्रसाद गर्ग पर हमले के बाद से राजनीति काफी गर्म है। गर्ग ने इस हमले के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा नेता पर हमला   

प्रत्याशी जगन प्रसाद गर्ग मंगलवार को बल्केश्वर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। भाजपा ने उन्हें पांचवी बार टिकट दिया है।

ये पूरा मामला न्यूआगरा के आदर्श नगर क्षेत्र का है। ख़बरों के मुताबिक़ जनसंपर्क के दौरान यह जानलेवा हमला किया गया।

विधायक जगन प्रसाद पर हुए हमले के समर्थकों में भगदड़ मच गई साथ में चल रहे सुरक्षाकर्मी और भाजपा प्रत्याशी के साथ मार पीट की गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी घरों में ताला लगाकर फ़रार हो गए।

घटना के बाद जगन प्रसाद गर्ग और उनके समर्थक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बल्केश्वर में ही धरनें पर बैठ गए।

विधायक जगन प्रसाद गर्ग पर हमले की सूचना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया और दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।

जगन प्रसाद गर्ग ने हमले का आरोप सपा नेता विमल गुप्ता और उनके समर्थकों पर लगाया है।

भाजपाईयों की नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन को देखते हुए एएसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह कर भाजपा नेताओं के आक्रोश को शांत करवाया।

इस घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी डॉ। कुंदनिका शर्मा भी भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के साथ धरने पर बैठ गईं।

LIVE TV