देखिए भगवान ने कुछ यूँ पहनाई लोगों को टोपी !

भगवानमॉडर्न और टेक्नोलॉजी के समय भी लोगों की भगवान के प्रति आस्था कम नहीं हुई है. भले ही इंसान खाने से पहले हाथ न धोए लेकिन मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथ-पैर जरुर धोता है. भूखे को खाना देने में कम से कम चार बार जरुर सोचेगा. लेकिन प्रसाद के नाम पर किलो-किलो लड्डू के भोग लगाते है. भगवान की मर्जी के खिलाफ जाना तो पाप समझते हैं. उनके द्वारा बनाए जीवन से जुड़े नियम की अनदेखी करते हैं. इसलिए इस वीडियो में भगवान अपने भक्तों को टोपी पहना रहे हैं.

हिन्दू धर्म को मानने या ना मानने वाले लोग जानते हैं कि सभी हिन्दू भगवानों के पास अपनी सवारी होती है. भगवान गणेश जी की सवारी चूहा है, महादेव की सवारी बैल, माँ दुर्गा की सवारी शेर है और विष्णु भगवान जी गरुण पर अपनी यात्रा करते हैं.

रियल लाइफ में भगवान देखें नहीं होंगे लेकिन सीरियल ये कमी पूरी कर देते हैं. लेकिन क्या अपने कभी यह सोचा है कि भगवान यात्रा करते वक्त भी इतना भारी भरकम मुकुट क्यों पहनते हैं. भगवान अपनी-अपनी सवारी पर सवार होते हैं तब वह अपने बच्चों को क्या सिखाने की कोशिश कर हैं?

भगवान सवारी पर बैठते समय भी हमेशा अपना मुकुट अपने सिर पर रखते हैं. लेकिन क्या जब हम घर से बाहर घुमने या किसी काम से निकलते हैं तो क्या हम अपना मुकुट (हेलमेट) प्रयोग करते हैं.

जब हमारे भगवान यात्रा में सावधानी बरतते हैं तो हमें ना जाने क्यों हेलमेट लगाने में शर्म आती है. तो अगली बार अगर आप अपनी बाइक या स्कूटी पर सफर करें तो हेलमेट प्रयोग करना बिल्कुल ना भूलें.

यह पुराना वीडियो है, जिसमें सेफ्टी को ध्यान में रखा गया है.

Video Source: Ranbir Talwar

LIVE TV