अभी-अभी : चुनाव आयोग से भी तगड़ा है ये झटका, दिल्ली के बाद अब इस वजह से केजरीवाल को आया चक्कर

भगवंत मानचंडी़गढ़। भगवंत मान को आम आदमी पार्टी (आप) का पंजाब का संयोजक नामित किए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरप्रीत सिंह वराइच (घुग्गी) ने बुधवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। घुग्गी बीते एक साल से पंजाब में पार्टी के संयोजक थे। वह इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने तक राज्य में आप के संयोजक थे।

कॉमेडियन से राजनीतिज्ञ बने घुग्गी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब में आप के संयोजक के पद से ‘खराब’ तरीके से हटाया गया है।

घुग्गी ने कहा कि वह मान के संयोजक बनाए जाने के खिलाफ नहीं हैं। इसे जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उसके खिलाफ हैं। खबरों के मुताबिक पंजाब में विधानसभा चुनावों में आप घुग्गी के कारण ही 20 सीटें जीतनें में कामयाब हुई थी और उसके लिए ये झटका किसी सदमें से कम नहीं है।

उन्होंने संयोजक बदलने जैसा महत्वपूर्ण फैसला लेने में राज्य के पार्टी नेताओं को विश्वास में नहीं लेने के लिए आप के राष्ट्रीय नेताओं को आड़े हाथ लिया।

मान को पंजाब का संयोजक बनाए जाने से पार्टी की राज्य इकाई के कुछ नेता खुश नहीं हैं।

मान को पंजाब का संयोजक बनाए जाने की घोषणा के बाद राज्य में आप के व्हिप प्रमुख तथा प्रवक्त सुखपाल सिंह खैरा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

LIVE TV