कील मुंहासे से लेकर मोटापे तक का रामबाण उपाय है ये घरेलू ड्रिंक

ब्लैक सॉल्ट वाटरकाला नमक नेचुरल नमक है, जिसमें करीब 80 फायदेमंद मिनरल्स पाए जाते हैं। इसलिए पुराने समय में कई औषधियां बनाने में इसका इस्तेमाल होता रहा है। हेल्दी रहने के लिए आप रोज सुबह काले नमक का पानी पी सकते हैं। यह ड्रिंक मोटापा, इनडाइजेशन जैसे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से आपको बचाएगा। ब्लैक सॉल्ट वाटर के अनेक फायदों के कारण इसे Soul Water का नाम भी दिया गया है।

चश्मा से पाना हो हमेशा के लिए छुटकारा, तो अपनाये सिर्फ एक उपाय!

कैसे बनाएं ब्लैक सॉल्ट वाटर एक गिलास गुनगुने पानी में आधा छोटा चम्मच काला नमक डालकर मिलाएं। इसे खाली पेट पिएं। हम आपको बता रहे हैं कि रेग्युलर इस पानी को पीने से कितने फायदे मिल सकते हैं।

1- स्ट्रांग मसल्स– काला नमक बॉडी को पोटेशियम कमजोर करने में मदद करता है इसे मसल सॉन्ग होती है और इंसान की प्रॉब्लम दूर होती है।

2- वजन घटेगा– ब्लैक साल्ट वाटर बॉडी फैट घटाने में बहुत मदद करता है रोज इसे पीने से मोटापा दूर होगा।

3- डायजेशन सुधरेगा– कालानमक पेट के अंदर हाइड्रो हाइड्रोक्लोरिक एसिड और प्रोटीन डाइजेस्ट करने वाले इंजॉय एक्टिव करता है इससे डाइजेशन सुधरता है।

4- हेल्दी स्किन– काले नमक में मौजूद सल्फर सिंह जैसे न्यू ट्रेन न्यू फ्रेंड्स न्यूट्रिएंट्स और ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर करते हैं पानी पीने से स्किन हल्दी होगी और ग्लो बढ़ेगा।

5- मजबूत हड्डियां– काले नमक में मौजूद मिनरल हड्डियों को स्ट्रांग बनाते हैं।

6- गैस और कब्ज– काले नमक में मौजूद सोडियम क्लोराइड, आयरन ऑक्साइड, पेट में बनने वाली गैस की प्रॉब्लम दूर करते हैं। ये पानी पीने से खाना खाने के बाद पेट भारी भारी लगने की प्रॉब्लम दूर होती है।

7- पेट नहीं फूलेगा– काले नमक का पानी पीने से पेट फूलने और खाना खाने के बाद पेट भारी भारी लगने की प्रॉब्लम दूर होती है।

8- आंखों की रोशनी– रेगुलर काले नमक का पानी पीने से आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

9- घने बाल– काले नमक में मौजूद मिनरल बालों की ग्रोथ में मददगार है रोज इसका पानी पीने से बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ दूर होगा।

10- हल्दी हार्ट– काला नमक कोलेस्ट्रोल कंट्रोल करने में मदद करता है रोज इसका पानी पीने से हार्ड बीमारी का खतरा टलेगा।

11- डायबिटीज– काला नमक इंसुलिन का लेवल कंट्रोल करता है इससे डायबिटीज कंट्रोल होती है और डायबटीज का खतरा भी टलता है।

12- अच्छी नींद– काले नमक में मौजूद मिनरल बॉडी में स्ट्रेस हारमोंस कंट्रोल करते हैं इससे रात को नींद ना आने की प्रॉब्लम दूर होती है।

13- गले की खराश– काले नमक का पानी पीने से गले की खराश और दर्द की प्रॉब्लम दूर होती है।

अपनाएं आयुर्वेद का ये अचूक नुस्खा, जड़ से खत्म होगा थायराइड

14- खून की कमी– काले नमक में भरपूर आयरन होता है उसका पानी पीने से एनीमिया खून की कमी की प्रॉब्लम दूर होगी।

15- बीमारियों से बचाए– काले नमक का पानी बॉडी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है रोज इसे पीने से कहीं हेल्थ प्रॉब्लम्स का खतरा चलता है।

LIVE TV