ब्रिटेन से आया PM मोदी के लिए G7 Summit में शामिल होने का न्योता, क्या जाएंगे पीएम?

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। बता दें कि इस बार यह सम्मेलन कॉर्नवॉल में 11 से 13 जून तक आयोजित किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस सम्मेलन में दुनिया के सात प्रमुख देश शामिल होते हैं। वहीं इस बार समिट में शामिल देश कोरोना वायरस संकट और बदले जलवायु से उबरने की चुनौतियों को लेकर चर्चा करेंगे। इस बार भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को भी मोहमान के तौर पर शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।

इसे लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से एक बयान बी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से बताया गया है कि, “दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत पहले से ही दुनिया के 50 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन की आपूर्ति करता है। यूनाइटेड किंगडम और भारत ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री लगातार बातचीत करते रहते हैं और पीएम जॉनसन ने कहा है कि जी-7 सम्मेलन से पहले वो भारत का दौरा करेंगे।” गौरतलब है कि भारत ने इस बार के गणतंत्र दिवस पर पीएम बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर अमंत्रित किया था लेकिन कोरोना महामारी का हवाला देते हुए उन्होंने आने से इंकार कर दिया।

LIVE TV