बोटिंग के शौकीन हैं तो यहाँ आइए और करिए सुकून की सैर

बोटिंग के शौकीनअगर आप भी बोटिंग के शौकीन हैं. तो इन जगहों पर जाकर अपना शौक पूरा कर सकते हैं. इन जगहों पर बोटिंग करने के बाद रिफ्रेश महसूस करेंगे. बोटिंग के साथ प्रकृति को जानने का मौका मिलेगा. साथ ही सुकून के कुछ पल भी बिता सकेंगे.

बोटिंग के शौकीन जाएं इन जगहों पर

एलेप्पी व कुमारकोम झील

अगर बोटिंग का जिक्र हो रहा हो तो सबसे पहले केरल का ध्यान आता है. एलेप्पी व कुमारकोम झील बोटिंग के लिए शानदार और शांत जगह है. केरल में हाउस बोट काफी फेमस है. एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के बोट यहां उपलब्ध हैं. जिनसे बोटिंग का लुत्फ लिया जा सकता है.

नैनी झील

नैनी झील नैनीताल का मुख्य आकर्षण केंद्र है. यह झील पहाड़ों के बीचों-बीच है. झील के नाम पर ही इस शहर का नाम नैनीताल पड़ा है. बोटिंग के लिए यह जगह बेहद खूबसूरत है.

दमदमा झील

यह झील हरियाणा के गुड़गांव जिले में अरावली की पहाडि़यों के बीच स्थित है. इसके चारों ओर हरियाली है. एडवेंचर के साथ रो बोट, पैडल बोट और मोटर बोट से बोटिंग का मजा ले सकते हैं. ठंड के मौसम में यहाँ टूरिस्टों का तांता लगा रहता है.

पिछोला झील

राजस्थान के उदयपुर शहर में यह ऐतिहासिक झील स्थित है. इस झील में दो द्वीप हैं और दोनों पर महल बने हुए हैं. एक है जग निवास, जो अब लेक पैलेस होटल बन चुका है और दूसरा है जग मंदिर. यहां सोलर पावर्ड मोटर बोट उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से इको-फ्रेंडली तरीके से बोटिंग कर सकते हैं.

डल झील

खूबसूरत वादियों के बीच श्रीनगर की डल झील देश की मशहूर झीलों में शामिल है. बोटिंग के साथ खूबसूरत वादियों को देखने का भी आनंद ले सकते हैं. जम्मू-कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी झील है. टूरिस्ट हाउसबोट में रहकर झील का आनंद उठा सकते हैं. यहां के शिकारे और हाउसबोट मशहूर हैं.

 

LIVE TV