बॉलीवुड को लगा 3500 करोड़ का झटका, जानिए इसकी वजह

वैसे तो बॉलिवुड फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई करती हैं। लेकिन इस साल कोरोना के कारण सिनेमाघरों को काफी मार झेलनी पड़ी।

जब इस साल की शुरुआत में अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्‍म ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हुई तो इसकी सक्‍सेस के बाद काफी जश्‍न मनाया गया। साल की शुरुआत शानदार रही है और उम्‍मीद की जाने लगी कि बॉक्‍स ऑफिस पर इस साल रेकॉर्ड नंबर्स की झड़ी लगेगी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण सबकुछ इसके उलट हो गया।

अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, रणवीर सिंह की ’83’, वरुण धवन की ‘कुली नं 1’, सलमान खान की ‘राधे’ समेत तमाम बड़ी फिल्‍मों से काफी उम्‍मीदें थीं। इसके अलावा जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी ‘मुंबई सागा’, जॉन अब्राहम की ही ‘सत्‍यमेव जयते 2’, अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘मैदान’, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रहास्‍त्र’, आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्‍मों का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

संजय दत्‍त और प्रभास की बड़ी फिल्‍में

यही नहीं, हिंदी रिलीज के अलावा ‘यश’ और संजय दत्‍त स्‍टारर ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ जैसी डब फिल्‍मों और प्रभास की ‘राधे श्‍याम’ और एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने भी फैंस का एक्‍साइटमेंट बढ़ा दिया था।

‘बागी 3’ के बाद बंद हुए थिअटर्स

-3-

दुर्भाग्‍यवश, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ के बाद कोई फिल्‍म बड़ी कमाई नहीं कर सकती। यह दूसरे हफ्ते में पहुंची, 95 करोड़ का बिजनस किया और फिर मार्च के मध्‍य से अक्‍टूबर के मध्‍य तक सिनेमाघर बंद हो गए।

सिनेमाघर खुले मगर फिल्‍में फ्लॉप

सिनेमाघरों के बाद लोगों के एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा जरिया ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स बन गए। थिअटर्स के खुलने के बाद मनोज बाजपेयी और दिलजीत दोसांझ की ‘सूरज पे मंगल भारी’, कियारा आडवाणी की ‘इंदु की जवानी’ और रिचा चड्ढा की ‘शकीला’ जैसी फिल्‍में रिलीज हुई हैं और सभी बॉक्‍स ऑफिस पर फेल रहीं।

ओटीटी पर रिलीज हुईं बड़ी फिल्‍में

इस बीच कुछ बड़ी फिल्‍में जो सिनेमाघरों में रिलीज होनी थीं, वे ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्‍स पर रिलीज हुईं। इनमें अमिताभ बच्‍चन और आयुष्‍मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’, अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी’, वरुण धवन की ‘कुली नं 1’ शामिल हैं। इन फिल्‍मों को दर्शकों से कुछ खास रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला।

फिल्‍म इंडस्‍ट्री को भारी नुकसान

अब चिंता इस चीज को लेकर बढ़ गई है कि सिनेमाघरों से होने वाला बिजनस यहां से आगे बढ़ पाएगा या ऑडियंस घर पर बैठकर फिल्‍में देखने के बजाय थिअटर्स का रुख करेगी? फिलहाल, इसका जवाब किसी के पास नहीं है लेकिन इससे फिल्‍म इंडस्‍ट्री को होने वाला भारी नुकसान बढ़ रहा है।

पिछले साल हुई थी 4400 करोड़ की कमाई

-4400-

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में बॉलिवुड बॉक्‍स ऑफिस को 3500 करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है। वहीं, पिछले साल ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’, ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ जैसी फिल्‍मों की जबरदस्‍त सक्‍सेस से बॉक्स ऑफिस ने 4400 करोड़ का बिजनस किया था।

इस साल सिर्फ 780 करोड़ का बिजनस

-780-

इस साल बॉलिवुड को ढाई महीनों में सिनेमाघरों के जरिए सिर्फ 780 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इसमें भी बड़ा हिस्‍सा ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का है जिसने 280 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया। इसके अलावा ‘थप्‍पड़’, ‘मलंग’ जैसी फिल्‍मों ने ठीक-ठाक बिजनस किया।

LIVE TV