बेडरूम में कर दी ये गलती तो दाम्पत्य जीवन में कलह होना तय

आज कल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में लोग उन बातों का ध्यान देना भूल जाते हैं, जो उनकी रोजमर्रा से जुड़ी होती है। अक्सर लोगों को देखा गया है कि अपने जीवन के सफ़र में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी उनको परवाह तक नहीं होती है।

बेडरूम

उन्ही गलतियों में से एक है आपका बेडरूम जहां आप दिन भर की थकान को मिटाते है। आपको इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं होगा कि आपके शयन कक्ष में होने वाली गतिविधियों से उत्पन्न नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन और वैवाहिक स्थिति पर क्या असर डालता है।

यह भी पढ़ें:-फैमिली फोटो तो नहीं है घर के झगड़ों की वजह? जान लें क्या है मामला

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने बेडरूम में क्या करें और क्या न करें जिससे आपकी वैवाहिक दाम्पत्य जीवन में हमेशा खुशनुमा माहौल बना रहे।

  1. वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने शयन कक्ष में हाथ धोने के लिए बेसिरन लगवाते हैं, तो आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता अच्छा नहीं रहेगा। हां यदि बेसिन बेडरूम में स्थित स्नानघर में है तो दोष का प्रभाव नहीं पड़ता है।
  2. आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि आप अपने बेडरूम में भूलकर भी किसी मेहमान को न बैठाए। वास्तु के मुताबिक इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जो आपके वैवाहिक जीवन पर असर डालता है।
  3. कभी भी आपको अपने बेडरूम में दर्पण नहीं लगवाना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मक शक्तियों का संचार होता है और अपने ऊपर ग्लानी महसूस होती है। यदि आपको दर्पण लगाना ही है तो आप अपने बिस्तर के विपरीत दिशा में लगा सकते हैं।
  4. आज के तरीख में अक्सर देखा गया है कि लोगों के बेडरूम में सोने के लिए जो बेड होता है वह बॉक्स टाइप का होता है। जिसमे आप सामान भी रख सकते हैं। मगर आपको बता दें कि बेड के निचे रखे सामन खासकर इलेक्ट्रानिक और जूतों चप्पलों के रखने से बहुत ही ज्यादा दुस्प्रभाव पड़ता है। इससे आपके रिश्तों में मन मुटाव आता है इस लिए आपको ऐसे सामानों के रखने से बचाना चाहिए।
  5. इसके अलावा आपको अपने बेड रूम में प्राक्रितिक फूलों से भरा गमला नहीं रखना चाहिए। इससे रूम का माहोल वास्तु के मुताबिक ठीक नहीं होता हैं। हां अगर आपको गमले रखने का शौक है तो आप कृतिम फूलों वाले गमले रख सकते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV