गरीबी के कारण बेटे का शव लेने से परिवार ने किया इनकार

मुजम्मिल दानिश

संभल। यहां गरीबी की मार झेल रहे एक परिवार ने अपने बेटे के शव को लेने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि परिवार इतना गरीब है कि तीनों समय का खाना भी पेट भर के नहीं खा पा रहा है। इस गरीब परिवार का लड़का चोरी के आरोप में जेल में बंद था, जहां उसकी मौत हो गई।

जब पुलिस बेटे का शव उसके घर देने पहुंची तो परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। उनका कहना है कि इस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। जिसके बाद वहां के सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान और प्रशासनिक अधिकारियों ने आर्थिक मदद करके शव का अंतिम संस्कार करवाया। अब सवाल ये उठता है कि एक तरफ प्रदेश सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है और कागजों पर सभी गरिबों को इन योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है लेकिन हकिकत क्या है ये आप खुद ही देख रहे है।

LIVE TV