‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तर्ज पर इस शख्स ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओं पर्यावरण बचाओं’ अभियान

हेमकान्त नौटियाल 

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी  बड़कोट में जंहा एक पत्रकार की  एक अनोखी पहल शुरू की है आपकों बता दें कि यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अनिल रावत ने अपनी स्वर्गीय माता जी के पुण्य तिथि के अवसर पर *पितृ वन* का निर्माण किया जिसमें यमुनाघाटी के सभी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिरकत कर *पितृ वन* में अपना सहयोग दिया ।

पेड़ लगाओं पर्यावरण बचाओं

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख नौगांव के द्वारा दीपप्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात कार्यक्रम में बड़कोट के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया और पत्रकार अनिल रावत द्वारा सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को कॉपी पैन भी वितरण किये गए ।

टीम से बाहर जाने के बवाल पर कोहली ने किया साफ़, कहा- मैं बाहर नहीं जा रहा हूँ, और रोहित इसकी वजह नहीं !

इस मौके पर अनिल रावत के पिताजी ने कहा कि जिस तरह *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* अभियान को केंद्र सरकार व राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है उसी तरह से मैं और मेरा परिवार *पेड़ लगाओं पर्यावरण बचाओं* अभियान का शुभारंभ किया है और मेरे घर में होन वाले हर एक कार्यक्रम में हम वृक्षारोपण करेंगें ।इस मौके पर पहुंची वन क्षेत्राधिकारी संदीपा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की ।

 

 

 

 

LIVE TV