बीजेपी ने जारी किया बिहार विधानसभा 2020 का घोषणा पत्र,किया बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चूका है सभी पार्टियां लोक लुभावने वादे करते-करतेघोषणा पत्र जारी करते हुए जनता  को लुभाने में जुट गयी हैं। इसी कडीं में बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अगले पांच साल में  ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का रोडमैप 2020-2025 जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा वादा करते हुए  बड़ा वादा किया।

उन्होंने कहा कि जैसे ही वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा,बिहार के हर शख्स को मुफ्त में टिका लगेगा। सीतारमण ने कहा ‘यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र का सबसे पहला वादा है। जैसे ही कोविड-19 का टिका बड़े पैमाने पर उपलब्ध होगा, बिहार में हर व्यक्ति का मुफ्त में टीकाकरण होगा।

बिहार के लिए भाजपा ने अपने विज़न डॉक्यूमेंट में 11 संकल्प किये है, जिनमें 19 लाख रोजगार का वादा है, मगर इसमें सबसे बड़ा वादा शिक्षकों की नौकरी का है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि आने वाले एक साल में 3 लाख  शिक्षकों नियुक्ति करेगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में बीजेपी का घोषणा  पत्र जारी करते हुए कहा कि   इसमें अगले पांच साल के दौरान  ‘आत्मनिर्भर बिहार’के लिए 5 सूत्र 1 लक्ष्य 11 संकल्प पर जोर दिया गया। इस मौके पर बिहार बीजेपी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल मौजूद रहे।

आइये जानते है कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में क्या-क्या वादें हैं

1-कोरोना का निशुल्क टीकाकरण उपलब्ध कराएँगे

2-विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थाओं में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे

3- बिहार के नेक्स्ट जनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करके अगले साल 5 वर्ष में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर

4- पचास हजार करोड़ की व्यवस्था कराकर 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलम्बी बनाएंगे

5 – कुल एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे, दरभंगा में एम्स का संचालन 2024 तक

6 – धान तथा गेहूं के बाद अब दलहन की भी खरीद एम एस पी दरों पर

7 -30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान

8- मेडिकल इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराएँगे

9- अगले दो सालों में निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करेंगे

10- मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे  

11-एक हजार नए किसान उत्पाद,जैसे मक्का,फल ,सब्जी, चूड़ा ,मखाना ,पान ,मशाला ,शहद ,मेंथा ,औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन विकसित करेंगे।

LIVE TV