बीजेपी के इस विधायक ने 2013 में लिया था कर्ज, आज तक बकाया, बैंक ने उठाया यह कदम…

उन्नाव। भाजपा के एक विधायक को बैंक ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। विधायक ने सन 2013 में बैंक से कर्जा लिया था। पंकज गुप्ता ने करीब कॉपरेटिव बैंक से 2.25 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। यह कर्ज विधायक गुप्ता आज तक चुका नहीं पाए हैं। इस धन राशि पर करीब 75 लाख रुपए का ब्याज भी बना है। जो पंकज गुप्ता ने आज तक नहीं चुकाया है।  इसलिए बैंक ने इनको डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी

बैंक ने आरोप लगाया कि फैंटेसी मोटेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर विधायक ने 2 करोड़ 25 लाख का लोन लिया था. कर्ज की किस्तों के लिए दिए गए चेक बाउंस होने लगे थे. जिसके बाद बैंक ने कानूनी रास्ता अपनाया था. 2016 में तहसीलदार ने पंकज गुप्ता के खिलाफ कुर्की और गिरफ्तारी का नोटिस जारी किया था.

धूप में ऐसे रखें आपनी त्वचा का ख्याल, जाने विशेष उपाय

हालांकि उन्नाव से बीजेपी के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने इस पर अपनी सफाई दी है. विधायक ने कहा है कि बैंक द्वारा 1 करोड़ 40 लाख की आरसी काटी गई थी, उसे तहसील में जमा करा दिया था. जबकि बैंक का दावा है कि 75 लाख का ब्याज बकाया है, जितना लोन था उसे अदा कर दिया है, लेकिन अब बैंक जबरदस्ती कर रहा है.

 

 

LIVE TV