बीजेपी की जीत के बाद क्या सच में ओवैसी करेंगे ऐसा? वॉयरल हो रहा ट्वीट

सोशल मीडिया पर आए दिन नेता व मंत्री बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं जिसे लोक जमकर ट्रोल भी करते हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक दावा काफी चर्चा में आ रहा है। गौरतलब है कि ओवैसी ने अपनी चुनावी रैली के दैरान कहा था कि यदि बीजेपी उनके राज्य यानी हैदराबाद में चुनाव जीतती है तो वह अपना धर्म परिवर्तित कर हिंदू धर्म को अपना लेंगे।

ट्वीटर पर हरेश कुमार नाम के नाम एक शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ” #GHMCResults एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अगर, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव बीजेपी जीत जाती है तो वो हिंदू धर्म में कन्वर्ट हो जाएंगे और अपना नाम बदलकर भाग्य राज त्रिपाठी कर लेंगे।”

लेकिन इस दावे पर जब हमारी टीम ने जाँच की तो पाया कि ऐसा कोई भी दावा ओवैसी के द्वारा नहीं किया गया था। जिस से यह वॉयरल ट्वीट झूठा साबित होता है। साथ ही आपको बता दें कि ओवैसी के इस दावे से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट मौजूद नहीं है जिस से यह दावा पूरी तरह से गलत साबित होता है।

LIVE TV