बीकानेरवाला के खाने में निकला झींगुर, ग्राहक ने किया हंगामा

बीकानेरवालाआगरा। यदि आप कहीं खाना खाने के लिए जाएं और उसमें कोई कीड़ा निकल आए तो आपकी क्या हालत होगी। इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। जी हां, बुधवार को भगवान टॉकीज, कल्याणी प्वाइंट स्थित बीकानेरवाला रेस्टोरेंट पर यही हुआ। जब एक ग्राहक के खाने में झींगुर निकल आया तो डर के मारे उसके होश फाख्ता हो गए। उसकी शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा। किचन में रखे खाद्य पदार्थों की जांच हुई। पांच नमूने भी भरे गए। ब्रांडेड फूड चेन वाले रेस्टोरेंट्स के खाने की घटिया गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

बुधवार को कौशलपुर निवासी आरती यादव बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में आईं थीं। उन्होंने चिली पोटेटो फिंगर चिप्स का आर्डर दिया। वे उस समय दंग रह गईं, जब उनके सामने प्लेट में परोसे गए फिंगर चिप्स में झींगुर लिपटा निकला। आरती ने बताया कि उन्होंने जैसे ही इस बात की शिकायत स्टोर मैनेजर मनोज से की, तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता करते हुए प्लेट छीन ली। इस दौरान एक घंटे तक बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया।

शिकायत पर सहायक आयुक्त, खाद्य विनीत कुमार के नेतृत्व में मंडलीय फ्लांइग स्क्वॉयड के जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्र, एफएसओ अवधेश पाराशर, अनिरुद्ध गंगवार आदि ने बीकानेरवाला रेस्टोरेंट पर छापा मारा। बीकानेरवाला की किचन में भारी गंदगी मिली। खाना बनाने में गंदे पानी का इस्तेमाल होते मिला।

बासी मिठाइयों को दोबारा नए सिरे से बनाया जा रहा था। साथ ही हानिकारक रंगों से बनी रंगीन बूंदी और घटिया गुणवत्ता की नमकीन मिलीं। करीब दो घंटे तक एफएसडीए की स्पेशल स्क्वॉयड ने बीकानेरवाला रेस्टोरेंट की किचन का बारीकी से निरीक्षण किया। लैब में जांच कराने के लिए एफएसडीए टीम ने चिली पोटेटो ¨फगर चिप्स, रंगीन बूंदी, रंगीन रसगुल्ला, बेसन और नमकीक सहित कुल पांच नमूने सील किए।

LIVE TV