बिहार विधानसभा चुनाव 2020: शांम पांच बजे थम जायेगा प्रचार, इस ख़ास चीज पर भी लगा दी गयी रोक

पहले चरण के मतदान के लिए बिहार तैयार है। बिहार विधान सभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज सोमवार को आखिरी दिन है।ऐसे में आज कई बड़ी रैलियां होंगी। सोमवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा, ऐसे में प्रत्याशी घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। पहले चरण में 71 सीटों पर 1064 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बिहार विधान सभा चुनाव खास इसलिए है कि इस चुनाव पर देश भर की निगाहें हैं, क्योंकि कोरोना काल के दौरान किसी आम चुनाव के लिए यह पहला मतदान होगा। वहीँ 26 से 28 अक्टूबर के 04:00 बजे शाम तक एक साथ बड़ी संख्यां में राजनीतिक एसएमएस भेजने पर भी रोक लग गई है।

मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं सभी क्षेत्रों में दिनांक 26 से 28 अक्टूबर के 04:00 बजे अपराह्न तक राजनीतिक प्रकृति के बल्क एसएमएस पर प्रेषण पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। यदि प्रतिबंधित अवधि में किसी भी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है, तो उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है।

LIVE TV