बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, BPSC LDC के 24 पदों के लिए भरे जा रहे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 24 पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं। कमीशन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में बैठने के इन आवेदन का भरा जाना ज़रूरी है। 19 मार्च 2021 से शुरू हुए इन आवेदनों की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2021 है। आवेदन फॉर्म में कोई गलती होने पर 26 अप्रैल 2021 तक संशोधन किया जा सकता है।

बता दें कि, आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है। जहाँ, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले मेल कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 37 साल होनी चाहिए, तो वहीँ फीमेल कैंडिडेट्स के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष राखी गयी है। इसके अलावा सामान्य, बीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 600 रुपए आवेदन शुल्क और एससी-एसटी के कैंडिडेट्स को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा, जहाँ उनको आवेदन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके फॉर्म भरे जा सकते हैं।

LIVE TV