बिहार की जिलाधिकारी इनायत खान ने शहीद जवानों की बेटियों को लिया गोद, शिक्षा सहित अन्य खर्चे भी करेंगी वहन…

गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर देश शोक व्यक्त कर रहा है, वहीं कई लोग जवानों के परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं।

ऐसा ही एक मामला बिहार के शेखपुरा से आया है। यहां जिला मजिस्ट्रेट इनायत खान ने एक ऐसा काम किया है। जिसे जानकार आप उनकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

बिहार की जिलाधिकारी इनायत खान ने

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएम इनायत खान ने शनिवार को राज्य में शहीद हुए दो सीआरपीएफ सैनिकों की बेटियों को अपनाने का फैसला किया है।

इनायत खान ने घोषणा की है कि वो रतन कुमार ठाकुर और संजय कुनार सिन्हा की बेटियों को गोद लेंगी। उन्होंने कहा कि वो लड़कियों की शिक्षा के खर्च के अलावा दूसरे खर्चों को भी उठाएंगी।

खान ने दोनों शहीदों के परिवारों को अपनी दो दिन की सैलरी भी दान करने का एलान किया है।

आतंकियों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुँचाने में डटी पाक सेना, मसूद अजहर पर दे रही पहरा…
इसके साथ ही इनायत खान ने कहा, “मैंने अपने जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे दोनों शहीदों के परिवारों को एक दिन का वेतन दान करें।”

इनायत के मुताबिक, शहीद सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए दान करने वालों के लिए शेखपुरा में एक बैंक खाता खोला गया है।

LIVE TV