बिन AC ठंडा रहेगा आपका आशियाना, बस करें ये काम

एअर कंडीशनर नई दिल्ली : इस तपती गर्मी के चलते AC के बिना रहना असम्भव सा हो गया है आज के समय में  AC हर दूसरे घर में नजर आता है वैसे तो लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए घरों में AC लगवा लेते हैं लेकिन जब इस AC का तगड़ा बिल सामने आता है तो AC हवा देनें की जगह केवल घर की शौभा बढ़ाता हुआ नजर आता है. क्योंकि दो पल के सुकून की ठंडी हवा आपके महीने भर के बजट को बिगाड़ देती है. पहले के ज़माने में कूलर, पंखा, एअर कंडीशनर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं हुआ करते थे. लेकिन उसके बावजूद लोग गर्मी को बरदास्त किया करते थे. मगर अब ऐसा नही है अब लोग 24 घंटे AC में ही रहना चाहते हैं लेकिन ज्यादा देर तक AC में बैठने से सेहत से जुड़ी बहुत सी परेशानियां होनी शुरू हो जाती है. इससे थकावट,जोड़ों और घुटनों का दर्द के अलावा कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगें जिससे आप आपने घर को इस गर्मी में बिना AC के भी कूल कूल रख सकते हैं

गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए जरुरी है कि घर के अंदर कमरे की सजावट हल्के रंग का इस्तेमाल करे इससे आंखों को ठंड़क मिलती है. कमरे के पर्दे,सोफा कवर और बेड शीट गहरे रंग की बजाए अगर लाइट कलर में हो तो घर गर्मियों में दिखने में अच्छा लगता है.

गर्मी के मौसम में हरा रंग आखों को ठंडक का अहसास दिलाता है. घर की सजावट के लिए अगर ग्रीन कलर को इस्तेमाल करते हैं घर की खूबसूरती बढ़ जाती है.

गर्मियों के मौसम दिन चढ़ते ही गर्मी सातवे आसमान पर पहुच जाता है इसीलिए गर्मियों में सुबह घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की बजाए खोल दें। घर को जितना बंद रहेगा उतनी ही गर्मी लगेगी

गर्मियों के मौसम में घर को ठंड़ा रखना है तो आप छत पर पानी का छिड़काव भी कर सकते हैं. सुबह-शाम पानी के छिड़काव से घर ठंड़ा रहता है.

LIVE TV