‘बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर BJP अपना रही दोहरा रवैया’

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य में बिजली की दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर इस मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाने का मंगलवार को आरोप लगाया।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की दरों के मुद्दे को उठा रही है जबकि वह नोएडा और गाजियाबाद के एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में 25 प्रतिशत की प्रस्तावित वृद्धि पर चुप है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर निशाना साधते हुए बिजली की दरों में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्तावित कदम संबंधी समाचार रिपोर्टों का भी जिक्र किया।

भाजपा की दिल्ली इकाई ने बिजली की दरों में निर्धारित शुल्क पर बढोतरी को लेकर आप सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उपभोक्ताओं से सात हजार रुपये करोड़ वसूले गये है।

सिसोदिया ने कहा कि यहां दिल्ली में 200 यूनिट तक की बिजली लागत 200 रुपए है, वहीं उत्तर प्रदेश में 150 यूनिट पर 4.90 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल आता है। जबकि 150 से 300 यूनिट पर 5.40 रुपये की दर पर बिल आता है।

देश में आया दुनिया का सबसे तेज शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 400 यूनिट पर बिजली की दर 2.50 रुपए है जबकि नोएडा में 6.20 रुपए की दर है।

LIVE TV