जब अवैध संबंधों की हकीकत आने लगी सामने, प्रेमी संग पति को मौत के घाट उतारा  

बाराबंकी में हत्याबाराबंकी। प्रेम प्रसंग के चलते बाराबंकी में हत्या का एक मामला सामने आया है। फ़िल्मी अंदाज में मामले को एक सड़क दुर्घटना का रूप देने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कलई उधेड़ कर रख दी। रिपोर्ट से जो हकीकत सामने आई वो पत्नी की ओर इशारा कर रही थी। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, लेकिन उसका प्रेमी अब भी फरार है।

बाराबंकी में हत्या

बता दें मामला अवैध संबधों के चलते हत्या का है। नरायणभारी गांव में रहने वाले रामखेलावन को अपनी पत्नी की हरकतों पर शक हुआ।

मामला खुलने के डर से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने का फैसला किया। किसी को हत्या का शक न हो इसके लिए घटना को सड़क दुर्घटना की तरह पेश करने की कोशिश की गई।

सड़क दुर्घटना बता दर्ज कराया था मामला

हत्या को अंजाम देने के बाद देवा कोतवाली में 5 जनवरी को सड़क दुर्घटना में रामखेलावन की मौत का मुकदमा दर्ज करवाया गया।

रामखेलावन की पत्नी सुनीता उर्फ अर्चना के पिछले पांच सालों से मोतीपुरवा निवासी जयसिंह यादव के साथ अवैध संबंध थे। इसके चलते पति अक्सर सुनीता को मारता पीटता था।

ऐसे की थी प्लानिंग 

पुलिस के अनुसार 2 जनवरी को आरोपी सुनीता ने बच्चों और पति को खाना खिलाकर सुला दिया। प्लानिंग के तहत घर के पीछे का दरवाजा खुला छोड़ दिया गया। मौका देख प्रेमी अपने एक अन्य साथी के साथ वहा पहुँचा।

तीनो ने मिलकर रामखेलावन का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को हादसे का चोला पहनाने के लिए लाश को घर से बाहर ले जाकर उसके सिर और मांथे पर बांके से कई वार किए गए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ़ किया मामला 

जांच के दौरान पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की रिपोर्ट ने मामले को पलट कर रख दिया। हत्या की पुष्टि होने पर पत्नी से पूछताछ की गई।

पहले तो उसने इनकार किया पर सख्ती दिखाने पर सारी हकीकत बयान कर दी। पुलिस ने महिला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। लेकिन प्रेमी और उसका साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

LIVE TV