बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होते ही दिया ये बयान, आप भी देखे

भाजपा का दामन छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि पद से हटाए जाने के बाद राजनीति में सक्रिय ना रहने की बजाय उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है आगे उन्होंने कहा कि मुझे किसी को भी कुछ साबित करने की आवश्यकता नहीं है। 2014 में मुझे आसनसोल सीट से भाजपा टिकट मिला था जिसमें मेरी जीत हुई थी।

रविवार को टीएमसी मुख्यालय में पत्रकारो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में केंद्र मंत्रिमंडल में फेरबदल होने के बाद सार्वजनिक जीवन से रिटायर हर्ट होने के बजाय जिंदगी ने मेरे लिए एक नया रास्ता खोला है।

बता दें कि बीते दिनों बाबुल सुप्रियो भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे टीएमसी से काफी प्यार और समर्थन मिला है। विपक्ष में होने के कारण हमारे तेवर कभी नरम तो कभी गरम रहते हैं। बता दें कि केंद्र मंत्री के फेरबदल के बाद बाबुल सुप्रियो को उनके पद से हटा दिया गया था जिसकी वजह से वह नाराज चल रहे थे। जिसके बाद शनिवार को भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए थे।

LIVE TV