त्रासदी के बाद खुले बाबा केदार के कपाट, पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ पहुंच बाबा केदार के दर्शन किए। पीएम मोदी ने करीब 40 मिनट मंदिर परिसर में बिताए। मोदी के साथ सीएम त्रिवेंद्र रावत राज्यपाल के के पॉल भी मौजूद रहे। इससे पहले मंदिर के कपाट 8 बजकर 53 मिनट पर खोले गए। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा केदार के कपाट खुले।

उत्तराखंड़ में मोदी का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पहुंचे थे। 2013 की तबाही के बाद केदरानाथ धाम में पिछले तीन साल में केदारनाथ यात्रा तो हुई, लेकिन मंदिर के रास्ते में आई तबाही इतनी बड़ी थी कि उसे पटरी पर लाने में लंबा वक्त लग गया।

केदारनाथ धाम के कपाट आज खुले हैं। मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं।

पीएम ने सुबह 9.35 से बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की शुरू की। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड के दौरे को लेकर कुछ परिवर्तन किया गया है। पूर्व के कार्यक्रम के मुताबिक पहले सुबह 7.25 बजे प्रधानमंत्री को दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचना था। लेकिन अब सुबह 8.10 बजे पीएम के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम था।

पीएम ने सुबह 9.35 से 10.10 बजे तक बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हरिद्वार पहुंचकर पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार को सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर खुले। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा केदार के कपाट खोले गए।इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार की माने तो चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बाब केदार के दर्शन करने वाले मोदी तीसरे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने जैसे यूपी चुनाव के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था, ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक करने वाले हैं। पीएम मोदी केदारनाथ जाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और विश्वनाथ प्रताप सिंह केदारनाथ जा चुके हैं।

LIVE TV