औरंगजेब की इस सुरंग में जो भी गया वापस नहीं आया

बाग बादशाहीहमारे देश में कई ऐसी जगह हैं, जो रोमांच और रहस्यों से भरी हुई हैं. ऐसी ही एक जगह यूपी के फतेहपुर जिले के खजुहा गांव में है. यह एक सुरंग है. यह सुरंग 350 साल पुरानी है. इस सुरंग के बारे में कहा जाता है कि इसके अंदर जो भी गया वह कभी वापस नहीं आया है. इस सुरंग का नाम बाग बादशाही है. इस सुरंग को औरंगजेब ने बनवाया था.

यह भी पढ़ें; NCP नेता ने सनी लियोनी को बताया बहन, RGV पर करेंगे जूतों की बरसात

बाग बादशाही सुरंग का रहस्य

लोगों का कहना है कि यह सुरंग कोलकाता से पेशावर तक जाती है. औरंगजेब ने अपनी जीत की ख़ुशी में यह सुरंग बनवाई थी. बागबादशाही में पूर्व की तरफ 3 मीटर ऊंचे चबूतरे में 2 बारादरी बनी हुई हैं. इनमें विशाल कमरे भी बनवाए गए थे और सामने एक खूबसूरत तालाब. यह सुरंग हजार फीट गहरी है. इसके दरवाजे पर चढ़कर आप बागबादशाही का नजारा देख सकते हैं.

गांव के लोगों का मानना है कि इस सुरंग में जो जाता है. वह लौट नहीं पाता है.  गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘एक बार गांव में शादी थी. बारात में आए काफी संख्या में लोग इस सुरंग को देखने के लिए अंदर गए. लेकिन कभी वापस नहीं आए.

बागबादशाही के चारों तरफ ऊंची-ऊंची दीवारें और बुर्ज बनाए गए हैं. बारादरी में औरंगजेब रहता था.

उत्तर की तरफ चहारदीवारी में तीन बड़े-बड़े कुएं बनाए गए थे, जो कई हजार फीट गहरे हैं. ये कुएं आज भी यहां देखे जा सकते हैं. इनमें बड़ी-बड़ी जंजीरें पड़ी हुई हैं.

कहा जाता है कि इन कुओं से बाग में पानी पहुंचाया जाता था.

 

 

LIVE TV