देश प्रेम जगाने के लिए बाइक व कार रैली

बाइक एवं कार रैलीनई दिल्ली| भारत के लोगों में सभ्यता संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उनके हृदय में देश प्रेम और गौरव सिंचित करने और भारत को पुन: विश्व गुरु पद पर प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से रविवार को नई दिल्ली में बाइक एवं कार रैली निकाली गई। रैली में करीब 100 गाड़ियों ने हिस्सा लिया।

सरकार की उपलब्धियों पर बोले जेटली, कहा- नोटबंदी ने तोड़ दी अलगाववादियों की कमर

युवा सेवा संघ और यूथ सनातन सेवा संघ के तत्वावधान में निकाली गई रैली आश्रम चौक, लाजपत नगर से शुरू होकर साउथ एक्सटेंशन, धौला कुआं, नारायणा, राजा गार्डन, पंजाबी बाग, वजीरपुर, सिविल लाइन, कश्मीरी गेट, दरियागंज, दिल्ली गेट होते हुए जंतर मंतर पर आकर सम्पन्न हुई।

युवा सेवा संघ के अध्यक्ष सुमेश तनेजा ने कहा, “संतों, ऋषियों और मुनियों का यह भारत उनके अन्वेषणों के दम पर गणित, योग, अंतरिक्ष और नक्षत्र विज्ञान व चिकित्सा के क्षेत्र में प्राचीन काल में ही अत्यन्त विकसित था जब विश्व के अन्य कोनों में सभ्यतायें आदिमानव काल में थी। भारत के लोगों में अपनी सभ्यता संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके हृदय में देश प्रेम और गौरव सिंचित करना हमारा मुख्य ध्येय है।”

शाह की वजह से फिर हुई पीएम मोदी की किरकिरी, वजह बना शौचालय

यूथ सनातन सेवा के अध्यक्ष बम बम ठाकुर ने बताया कि आधे अधूरे अस्पष्ट अंग्रेज कालीन कानून के दुरुपयोग से आज लाखों निर्दोष कोर्ट कचहरी का चक्कर काटने को मजबूर हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV