बांग्लादेश की हसीना को लेने पहुंचे पीएम मोदी, दिल्ली के ट्रैफिक से भी दिखे ‘बेफिक्रे’

बांग्लादेशनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलग अंदाज के लिए अपने चाहने वालों के बीच चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि खबर बन गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को रिसीव करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला लोक कल्याण मार्ग से दिल्ली एयरपोर्ट तक नॉर्मल ट्रैफिक में ही गया। इस दौरान उस रूट पर पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। सामान्य ट्रैफिक को बाधित किए बिना पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट पहुंचा।

एयरपोर्ट पहुंचकर मोदी ने शेख हसीना की अगवानी की। आम तौर पर प्रधानमंत्री जब अपने काफिले के साथ बाहर निकलते हैं तो उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है। जिस रूट से उन्हें गुजरना होता है वहां 10 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाता है।

प्रधानमंत्री के काफिले के सबसे आगे सायरन बजाती एक गाड़ी होती है जो दिल्ली पुलिस के सिक्यॉरिटी स्टाफ की होती है। उसके बाद एसपीजी की गाड़ी। उसके बाद दो और गाड़ियां। फिर लेफ्ट और राइट साइड में दो गाड़ियां, उनके बीच में प्रधानमंत्री की कार। उसके ठीक पीछे फिर लेफ्ट और राइट साइड में दो गाड़ियां। उसके बाद दो गाड़ियां और उसके पीछे जैमर से लैस गाड़ी। इसके ऊपर बहुत-से ऐंटेना फिट रहते हैं। ये सड़क के दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी पर रखे विस्फोटकों को डिफ्यूज कर सकते हैं।

LIVE TV