सोने, चांदी के हिंडोले में अपने भक्‍तों को दर्शन देंगे बांकेबिहारी

बांकेबिहारीवृंदावन। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में 5 अगस्त को हरियाली तीज पर प्रभु बांकेबिहारी महाराज स्वर्ण एवं रजत जड़ित हिंडोले में विराजमान होकर दर्शन देंगे। मंदिर के प्रबंधक प्रशासन मुनीश शर्मा ने बताया कि हरियाली तीज के दिन शाम चार से अर्द्धरात्रि 12 बजे तक प्रभु भक्तों को हिंडोले में दर्शन देंगे। प्रभु दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया है, ताकि दर्शनार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

सावन आते ही सोशल मीडिया पर ब्रज के प्रमुख मंदिरों के बेशकीमती हिंडोलों की आभा बिखरने लगी है। भारत विख्यात द्वारिकाधीश मंदिर में सजे स्वर्ण व रजत जड़ित हिंडोलों में ठाकुरजी की झांकी हर किसी को लुभा रही है। सोशल मीडिया पर इसे लाइक करने वालों की भी लंबी कतार है। द्वारिकाधीश के भक्तों ने अपनी साइट पर 77 वर्ष पूर्व बनाए गए ठाकुर राजाधिराज के बेशकीमती हिंडोलों की फोटो अपलोड की है। फोटो के साथ हिंडोलों की निर्माण कला व उनके निर्माण से जुड़े रोचक घटनाक्रम भी पोस्ट किए जा रहे हैं। द्वारिकाधीश के इन तीन बेशकीमती हिंडोलों में दो स्वर्ण जड़ित तो एक रजत जड़ित है। ये हिंडोले वर्षभर मंदिर के तोपखाने में बंद रहते हैं। श्रावण मास में ही भक्तों को इसका दीदार प्राचीन झूला घर में कराया जाता है। अब ठाकुरजी की सायंकालीन झांकी के दर्शन इन्हीं हिंडोलों में भक्तों को कराए जा रहे हैं।

श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी प्रकार का बैग एवं कीमती सामान साथ न लाएं।
निर्धारित प्रवेश व निकास द्वार एवं मार्ग का ही प्रयोग करें।
जेबकतरों, चेन स्नैचरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें।
भीड़ के दौरान छोटे बच्चों, वृद्धों, विकलांगों व रोगियों को न लाएं।
जेब में पता-फोन नंबर की पर्ची रखें, ताकि खोने पर संपर्क हो सके।

LIVE TV