न कमल, न हाथी, न साइकिल, यूपी चुनाव में धर्मयुद्ध

बहुजन समाज पार्टीलखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के तारीख आ चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां फाइनल तैयारियों में लगी हुईं हैं। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 100 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इनमें 27 दलित उम्मीदवार है। जबकि 23 मुस्लिम कैंडिडेट्स का ऐलान किया गया है। बीएसपी की ओर से अब तक 200 कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया गया है।

मायावती ने अपने टिकट वितरण में सामाजिक समीकरण का खास ख्याल रखते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा सवर्ण उम्मीदवारों को भी खास तवज्जो देने का प्रयास है। हालांकि मायावती इस बारे अपने कोर वोट माने जाने वाले दलित समाज के कैंडिडेट्स को अपेक्षाकृत कम सीटें दे रही हैं। सूबे में कुल 85 आरक्षित सीटें हैं, जबकि वह 87 सीटों पर दलित कैंडिडेट उतारने वाली हैं।

बता दें कि भाजपा इस बार हिंदुत्व का सहारा लेकर यूपी चुनाव में उतरी है। इसलिए मायावती मुस्लिम वोटर्स को लुभाने में लगी हुईं हैं।

 

LIVE TV