बस को लूटने का प्लान बना रहे तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- आर बी द्विवेदी

एटा। एटा में पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेढ़ के बाद बावरिया गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, 5 कारतूस और एक छुरी भी बरामद की है।

एटा में पुलिस

बताया जा रहा है कि बावरिया गैंग के तीनों शातिर बदमाश बरेली से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस को लूटने की योजना भी बना रहे थे क्योंकि इस रुट पर रोडवेज बस में ज्यादातर व्यापारी सफर करते है।

R. Madhavan-Kangana की सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शूटिंग शुरू

थाना मारहरा पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी करते हुए नगला हटा के समीप पिवारी भट्टे पर मुठभेढ़ के बाद बावरिया गैंग के तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार ये सभी शातिर बदमाश है और हत्या और लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। साथ ही इनका लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है जिसे पुलिस खंगाल रही है।

टीवी से बॉलीवुड पर इस तरह छाए, सुशांत सिंह राजपूत

बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व भी एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गोपालपुर में घर में लूट की घटना को भी ये बदमाश शामिल थे। गिरफ्तार सभी बदमाश कासगंज के ढोलना के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये सभी बदमाशों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है।

 

LIVE TV