बस और कार की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत समेत 15 लोग घायल

सोमवार रात करीब 10.30 बजे अंबाला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं मृतकों के शव कार में फंसे रह गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला।

बस और कार की भीषण टक्कर

इसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। 
जानकारी के अनुसार करनाल के उचाना गांव निवासी रजत और राजन कार में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान शास्त्री कालोनी के पास पंजाब से आ रही राधा स्वामी सत्संग की बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी का आगे का हिस्सा बस के नीचे आ गया जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।

इन पेड़-पौधों को घर में लगाना माना जाता है शुभ, जानें ऐसे कुछ पेड़-पौधे के बारे में…

मामले की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने पुलिस के साथ कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक कार में सवार रजत व राजन की मौत हो चुकी थी। वहीं बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पड़ाव थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि बस में सवार 15 लोग घायल हैं।

LIVE TV