बस्तर को राजधानी से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क, इन दिनों बहा रही अपनी बदहाली के आंसू…

रिपोर्टर- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ : कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र केशकाल में नेशनल हाईवे 30 इन दिनों अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है ।

खस्ताहाल सड़क

आपको बता दे नेशनल हाइवे 30 जो बस्तर को राजधानी से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है, इसे बस्तर की लाइफ लाइन सड़क भी कहा जाता हैं। इस सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य सभी जगह पूर्ण हो चुका लेकिन बेडमा से केशकाल और केसकाल से कांकेर लगभग 30 से 35 किलोमीटर का सफर इस मार्ग पर काफी खतरनाक हो गया है।

एक बार फिर ऑटो इंडस्ट्री के बिगड़े हुए हालात , कारों की बिक्री 42% घटी…

यहां पूरा सड़क का पैच लगभग उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गया है और इन दिनों बहुत ही खस्ता हाल में नजर आ रहा है|

सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए जिसकी वजह से गाड़ियों का चलना दूभर हो गया है| सड़क इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि गाड़ियां हिंडोले खाते हुए इस सड़क पर सफर तय कर रही हैं।

शाओमी(Xiaomi) के नए स्मार्टफोन “Mi A3” का नहीं कोई मुकाबला, कीमत भी है बेहद शानदार

सड़क पर गड्ढों की वजह से रोज कोई न कोई छोटी मोटी दुर्घटना भी हो रही हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस सड़क से प्रतिदिन हजारों प्रशासनिक अधिकारी और नेता गुजरते हैं लेकिन किसी ने भी इस सड़क को सुधारने की कोशिश भी नही की।

 

LIVE TV