प्लेन और ट्रेन के बाद बस की बारी, घर बैठे मिलेगी लोकेशन की जानकारी

बसों के लोकेशनलखनऊ। यात्रियों को अभी तक प्लेन और ट्रेन के लोकेशन की जानकारी ही घर बैठे मिलती थी पर बहुत जल्द रोडवेज बसों की जानकारी भी आपको घर बैठे मिल सकेगी रोडवेज की साधारण व एसी सेवा की बसों में सफर करने वाले यात्रियों व उनके परिवारीजनों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम प्रबंधन ने रेलवे की तर्ज पर बसों के लोकेशन की जानकारी ऑनलाइन व मोबाइल एप पर उपलब्ध कराने के लिए सर्च इंजन तैयार करने का फैसला किया है। यह व्यवस्था परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर 15 अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए परिवहन निगम से संबद्ध कंपनी ट्राईमैक्स वेहिकल ट्रैकिंग सिस्टम के अंतर्गत ऑनलाइन जानकारी मिलने के लिए मोबाइल एप के लिए सर्च इंजन तैयार करने का काम कर रही है।

घर बैठे मिल सकेगी जानकारी:

बस में सफर करने के लिए विभिन्न बस अड्डों से संचालित बस की लोकेशन की जानकारी यात्रियों व उनके परिवारीजनों को मोबाइल एप से मिल सकेगी। इसके लिए तैयार किए जा रहे सर्च इंजन के माध्यम से बस का नंबर उसमें सर्च करने के बाद बस की वीटीएस के माध्यम से पूरी लोकेशन मिलेगी। यह सुविधा शुरू होने से यात्री घर बैठे परिवहन निगम की वेबसाइट यूपीएसआरटीसी.कॉम पर बस की जानकारी प्राप्त करने के बाद बिना इंतजार के बस अड्डे जाकर अपनी बस पकड़ सकेंगे।

बसों में पहले से लगा है वीटीएस:

परिवहन निगम की सभी बसों में वेहिकल ट्रेकिंग सिस्टम पहले से ही लगे हैं। अभी तक बसों की जानकारी व उनकी स्पीड परिवहन निगम मुख्यालय में कंट्रोल कमांड सेंटर तक ही आती है। अब इसे विस्तारित करते हुए सर्च इंजन से जोड़कर आम यात्रियों को मोबाइल एप या ऑनलाइन देने की तैयारी की जा रही है। अभी तक परिवहन निगम के अधिकारी ही बसों की ओवर स्पीड व लोकेशन की जानकारी कंट्रोल रूम से कभी भी पता कर सकते थे।

LIVE TV