बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा,कथनी और करनी में अंतर होता है

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 4.5 वर्ष पूरे होने पर अपने काम काज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया हैं। इन 4.5 वर्ष में कितना विकास और काम हुआ उसी पर योगी आदित्यनाथ ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है रिपोर्ट कार्ड पेश करने के बाद ही विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा हैं बता दें कि 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनी थी जिसमें योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा गया था।

 लगभग 4.5 साल पूरे हो जाने पर उन्होंने अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया हैं। रिपोर्ट कार्ड को  प्रेस वार्ता आयोजन कर किया। जिसमें उन्होंने सरकार के सारे कामकाज का उलेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया।

लगभग 4.5 साल पूरे हो जाने पर उन्होंने अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया हैं। रिपोर्ट कार्ड को  प्रेस वार्ता आयोजन कर किया। जिसमें उन्होंने सरकार के सारे कामकाज का उलेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया।

रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद ही विपक्षियों ने हमला करना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा की प्रमुख मायावती ने कहा योगी आदित्यनाथ सरकार के 4.5 वर्ष पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पर हमला करते हुए कहा यूपी भाजपा सरकार द्वारा बदलाव के 4.5 वर्ष विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा हवाई हैं सरकार जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं इनकी कथनी औऱ करनी में काफी अंतर हैं। आगे कहा कि बढ़ती गरीबी बेरोजगारी और महंगाई आदि से जनता की बहाली जगजाहिर हैं।

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, प्रदेश को चाहिए था कि 4.5 सालों में वह जनता के सवालों का जवाब दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ सिर्फ झूठ, झूठ और फिर झूठ. इसके बाद उन्होंने कुछ बिंदुओं को लिख कर योगी सरकार पर हमला किया उन्होने कहा, लाखों खाली पद पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गेहूं, धान, आलू के दाम देने में, बिजली के दाम कम करने में, महंगाई रोकने में उत्तर प्रदेश की सरकार विफल रही हैं।

LIVE TV