“बसपा का बेस वोट दरकता देख आखिरी उपाय कर रही मायावती”

बसपा का बेस वोटलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के साथ अखिलेश की फोटो वाला पोस्टर सामने आने के बाद भले ही बसपा अध्यक्ष ने इससे बसपा का किसी भी प्रकार का संबंध होने से इंकार किया हो पर अपना दल (एस) ने इस पोस्टर को लेकर बसपा पर बड़ा हमला बोला है। आपना दल ने कहा कि बसपा का बेस वोट बुरी तरह से दरक रहा है, ऐसे में मायावती आखिरी उपाय कर रही हैं।

मोदी का विजयरथ रोकने के लिए यूपी में हुआ महागठबंधन, माया, अखिलेश, राहुल सब साथ!

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद शर्मा ने सोमवार को कहा, “दिनोदिन कमजोर होती जा रही बसपा की अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी की दयनीय स्थिति पर पर्दा डालने के लिए ही पोस्टर को जारी करने के बाद उससे पल्ला झाड़ लिया है। यह उनकी पुरानी आदत रही है। असल में बसपा अब खत्म होती हुई पार्टी है। बसपा का बेस वोट बुरी तरह से दरक रहा है, ऐसे में मायावती बयानबाजी की कास्मेटिक सर्जरी के जरिए पार्टी के काडर को साथ रखने का आखिरी उपाय कर रही हैं पर अब कुछ होने वाला नहीं है।”

शर्मा ने कहा, “बसपा का समर्थक अब अपना दल की नेत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना भविष्य देख रहा है। बड़ी संख्या में बसपा के नेता और पदाधिकारी पार्टी में आ रहे हैं और आने के लिए तैयार हैं। बसपा के लोगों ने अपना दल से जुड़ने की बात वे पहले भी कह चुके हैं और आने वाला समय व चुनाव के परिणाम इसकी स्वत: ही पुष्टि कर देंगे।”

बसपा नेत्री पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, “कांशीराम व अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने के नाम पर पहले अघोषित तौर पर तथा अब घोषित तौर पर वे परिवार को ही आगे बढ़ा रही हैं। जनता और उसका कल्याण नहीं, बल्कि पैसा और परिवार का कल्याण ही उनका मंत्र बनकर रह गया है। जनता उनकी असलियत जान चुकी है तथा उनके झांसे में आने वाली नहीं है।”

वीडियो :-

https://youtu.be/99Ot9BTSFwI

LIVE TV