बलिया में वैक्सीन लगवाने को लेकर हुआ बवाल, डॉक्टर भी चोटिल, वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान ग्रामीणों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। यहां पहले मैं- पहले मैं को लेकर बहस हुई है। इसे हाथापाई में डॉक्टरों की टीम भी घायल हुई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, शाहपुरा में कल शाम को एक गांव में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। यह बवाल वैक्सीन पहले लगवाने को लेकर हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों तरफ से तहरीर दी गई है जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, इस मामले करनई गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुंज बिहारी राम ने बताया कि वैक्सीन की पर्ची के लिए दो जातियों के लोगों के बीच झगड़ा हुआ है। अभी गांव में तनाव बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में सोमवार को मेडिकल टीम द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ लोग वैक्सीन पहले लगवाने की जिद कर रहे थे। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया और बात मारपीट तक आ गई। दोनों ओर से कुर्सियां भी फेंकी गई। इस दौरान मेडिकल टीम के डॉक्टर भी चोटिल हो गए। जिसको वीडियो भी सामने आया।

LIVE TV