बलरामपुर में आस्था का केंद्र बना मंदिर में निकला सांप, देखने वालों की लगी भीड़

Report – Akhileshwar Tiwari/Balrampur

जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुभागपुर में नागपंचमी के दिन निकले नाग देवता आस्था का केंद्र बन चुके हैं  ।

22 दिनों से एक ही स्थान परविराजमान होने के कारण क्षेत्रीय लोग ईश्वरीय कृपा का वरदान मान रहे हैं ।

यह चर्चा आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल  चुकी है और लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं ।

इस चमत्कार  से प्रभावित होकर क्षेत्रवासी इसी स्थान पर नागेश्वर नाथ मंदिर निर्माण कराने की योजना बना रहे हैं ।

लोगों के माने तो कजरी तीज 2 सितंबर से मंदिर निर्माण भी शुरू हो जाएगा ।

सर्प बना आस्था का केंद्र

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुभागपुर निवासी सन्तोष यादव के खेत के बगल 4 अगस्त को नागपंचमी पूजा के दिन एक सांप दिखाई दिया था ।

लगातार कई दिनों तक सर्पएक ही स्थान पर दिखाई देता रहा जिसके बाद यह चर्चा क्षेत्र में जोरों से फैल गई । लोग उस सांप को भगवान शिव का वरदान मानकर देखने पहुंचने लगे । देखते ही देखते कुछ ही दिनोंमें वह सांप नाग देवता के रूप में पूजा जाने लगा ।

बड़ी संख्या में लोग नाग को देखने वहां पहुंच रहे हैं और अपनी श्रद्धा अनुसार दूध लावा के साथ-साथ दक्षिणा भी अर्पित कर रहे हैं ।सन्तोष यादव ने अपने खेत के हिस्से में से मंदिर बनाने के लिए जमीन भी दान कर दी है । क्षेत्रीय लोग उस स्थान पर चंदा इकट्ठा करके एक भव्य मंदिर बनाने की योजना बना रहे हैं।

लोगों की माने तो आगामी 2 सितंबर कजरी तीज के दिन से मंदिर निर्माण भी शुरू हो जाएगा ।

पति करता था पत्नी को बेशुमार प्यार, इस बात पर पत्नी ने मांग लिया तलाक

बताया जा रहा है कि भाजपा से विधायक पलटू राम भी वहां पहुंचकर नाग का दर्शनकर चुके हैं और उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग करने की भी बात कही है ।

यही नहीं ग्राम प्रधान मोहम्मद उस्मान ने लोगों की भावना का कद्र करते हुए वहां पर एक नल की व्यवस्थाकरा दी है साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण में भी सहयोग करने की बात कही है ।

मंदिर निर्माण के लिए कई श्रद्धालु चंदा एकत्रित करने के लिए भी प्रयासरत हैं । नाग को निकले हुए 3सप्ताह से अधिक बीत चुके हैं और लोगों की भीड़ लगातार  बढ़ती जा रही है ।

LIVE TV