बरेली: सिलेंडर लीक होने से लगी आग में ज़िंदा जला मासूम, एक की हालत गंभीर

बरेली में आजमनगर की एक तंग गली के घर में सिलिंडर लीक होने से बरामदे में आग लग गई। इससे कमरे में सो रहे भाई-बहन घिर गए। बच्ची की जान बच गई पर सात साल के मासूम शेखू की मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला। बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आजमनगर निवासी शादा ब आग तब लगी जब वो नमाज़ पढ़ें गए हुए थे, सिलिंडर में लगा रेगुलेटर लीक होने से पहले बरामदे में और फिर कमरे में आग फैल गई। समरीन शोर मचाती हुई मदद के लिए बाहर भागीं। पड़ोसियों ने सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। मुश्किल हालात से जूझकर दोनों बच्चों को निकाला मगर तब तक शेखू की मौत हो चुकी थी। अरीना को पहले जिला अस्पताल और फिर निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका उपचार चल रहा है। एफएसओ संजीव कुमार यादव ने बताया कि तंग गली में ऑपरेशन के दौरान दिक्कत आई। चार गाड़ियां लगाकर आग पर काबू पा लिया गया, मगर हादसे में एक मासूम की जान चली गई।

आग में घर का सारा सामन भी जल गया, जब आग लगी तो घर में उनकी पत्नी समरीन बरामदे में खाना बना रही थीं। सात साल का बेटा शेखू और 12 साल की बेटी अरीना अंदर कमरे में सो रहे थे। जब आग लगी तब दोनों बच्चों ने जान बचाने की काफी जद्दोजहद की। शेखू छोटा होने की वजह से नीचे रह गया पर 12 वर्षीय अरीना कमरे में बने मचान पर चढ़ गई। हालांकि टीम के पहुंचने तक वह भी आग की चपेट में आंशिक रूप से आ गई।

LIVE TV