बदला मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम, गरमाई राजनीति

सपा सरकार में तैयार हुए मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदल गया है। भाजपा सरकार में मेडिकल कॉलेज का नाम नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हो गया है। वहीं इस तरह नाम बदलने को राजनीतिक कारणों से जोड़कर देखा जा रहा है।

कॉलेज संचालक डॉ. सरोजनी अग्रवाल ने जिस दौरान इस कॉलेज की नींव रखी थी तो वह सपा कार्यकाल में एमएलसी थी। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद डॉ. सरोजनी अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गयीं। जिसके बाद अब वह बीजेपी सरकार में एमएलसी हैं। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुलायम सिंह का नाम सीटें और मान्यता में अड़चल पैदा कर रहा है जिसके बाद यह नाम बदलने का फैसला लिया गया है।

फिलहाल कॉलेज का नया नाम अब सभी दस्तावेजों में शामिल हो गया है। कॉलेज में मरीजों की ओपीडी और एमबीबीएस की पढ़ाई जारी है। इसी के साथ अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल भी बनाया गया है।

LIVE TV