बदरीनाथ हाईवे फिर से हुआ शुरू, ठप पड़ी आवाजाही फिर हुई बहाल

शुक्रवार को बलदौड़ा के पास चट्टान दरकने से अवरुद्ध हुआ बदरीनाथ हाईवे शनिवार को बहाल हो गया है। शुक्रवार को यहां चट्टान गिरने से हाईवे बंद हो गया था। गनीमत यह रही कि चट्टान से बोल्डर छिटकने के दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

बदरीनाथ हाईवे

हाईवे अवरुद्ध होने से पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, पुलना और लामबगड़ के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई थी। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मजदूरों ने बोल्डरों को हटाने का काम किया। बीआरओ के अधिकारियों ने भी शनिवार तक हाईवे को सुचारु कर देने की बात कही थी।

पिछले एक माह से रुक-रुककर हो रही बारिश व बर्फबारी से अब पहाड़ दरकने लग गए हैं। शुक्रवार को शाम चार बजे अचानक बलदौड़ा के पास चट्टान दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर आ गए थे।

भारत-चीन सीमा पर लगातार तेज बर्फीले हिमस्खलन, 120 फीट लंबा पुल ढहा

पिछले एक माह से रुक-रुककर हो रही बारिश व बर्फबारी से अब पहाड़ दरकने लग गए हैं। शुक्रवार को शाम चार बजे अचानक बलदौड़ा के पास चट्टान दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर आ गए थे।

जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई थी। हाईवे के अवरुद्ध होने की सूचना पर बीआरओ के अधिकारी और मजदूर जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद बोल्डरों को विस्फोट के जरिए तोड़ा गया।

बीआरओ के कमांडर एसएस मक्कर का कहना है कि मजदूर और जेसीबी मशीन हाईवे को सुचारु करने में जुट गई थी। बोल्डरों को विस्फोट के जरिए हटाया गया।

LIVE TV