बदरीनाथ धाम के खुल गए कपाट, राष्ट्रपति करेंगे उदघाटन

बदरीनाथ धामदेहरादून| भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज ब्रह्ममुहूर्त में 4.15 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इसी के साथ चारधाम यात्र पूरी तरह रौ में आ जाएगी। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति ने कपाट खोलने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आद्य गुरु शंकराचार्य की गद्दी और गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्र के साथ उद्धव जी व कुबेर जी की उत्सव डोली भी शुक्रवार को योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से बदरीनाथ धाम पहुंच गईं।

कपाटोद्घाटन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। वह डेढ़ घंटे तक धाम में रहेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीएम व एसपी समेत सभी आला अधिकारियों ने धाम में डेरा डाल दिया।

शुक्रवार को डोलियों और कलश यात्र काबदरीनाथ धाम पहुंचने पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। शीतकाल में भगवान बदरी विशाल के साथ मौजूद रही मां लक्ष्मी को कपाट खुलने के बाद मंदिर परिक्रमा स्थल स्थित लक्ष्मी मंदिर में लाया जाएगा।

मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि पहले दिन मंदिर के कपाट दिनभर खुले रहेंगे। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राष्ट्रपति सुबह 8.30 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचेंगे और सुबह 10 बजे तक पूजाओं में भाग लेंगे।

LIVE TV