बढ़ते कोरोना मरीजों की बीच आज होगी इस चीज की शुरुआत, राज्यपाल करेंगी उद्घाटन

राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों के बीच अब प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी बीच सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक बनकर तैयार हो गया है। जिसका उद्धाटन राज्यपाल स्वंय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करेंगी।

आपको बता दें कि केजीएमयू के शताब्दी भवन में ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में प्लाज्मा संग्रह यूनिट संचालित थी। यहां अब तक कोरोना को हरा चुके 45 योद्धा प्लाज्मा दान कर चुके हैं। इसी के साथ 25 मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया भी जा चुका है। इसी बीच अब प्लाज्मा बैंक का गठन भी किया गया है।

केजीएमयू में विभागाध्यक्ष डॉ. तुलिका चंद्रा के अनुसार प्लाज्मा बैंक की क्षमता दिल्ली, महाराष्ट्र के अस्पतालों से अधिक होगी। इसमें 830 यूनिट प्लाज्मा संग्रह करने की क्षमता होगी।

आपको बता दें कि अब केजीएमयू में 120 लोग प्लाज्मा दान कर सकेंगे। इसके लिए एफेरिसिस मशीनें लगाई गयी हैं। ज्ञात हो कि एक व्यक्ति से प्लाज्मा संग्रह करने में तकरीबन एक घंटे का वक्त लगता है।

LIVE TV