बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद सरकार ने उठाया बड़ा कदम, वर्क फ्रॉम होम में भी रखना होगा यह ख्याल

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत अब सरकारी दफ्तरों, निकाय और निगम के कार्यालयों में समूह ग औऱ घ के सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर में बुलाए जाएंगे। यह आदेश मुख्य सचिव आर के तिवारी की ओर से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव और विभागाध्यों को पत्र के माध्यम से दिया गया है। हालांकि आदेश के तहत समूह क और ख के सभी अधिकारी रोजाना दफ्तर जाएंगे। वहीं जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि यह व्यवस्था कोरोना की रोकथाम और आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों पर लागू नहीं की जाएगी।

सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्षों को यह भी कहा गया है कि वह अपने कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का आंकलन भी खुद ही करेंगे। इसी के साथ समूह ग और घ के स्वीकृत पदों के सापेक्ष सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी दफ्तर आएंगे। शेष को रोस्टर के अनुसार घर से काम करना होगा। घर से काम करने को लेकर भी स्वीकृति संबंधित विभागीय मंत्री से ली जाए।

वर्क फ्रॉम होम में रखना होगा इस बात का विशेष ख्याल
निर्देश में यह भी कहा गया है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी कर्मचारी कार्यालय से संपर्क बनाए रखेंगे। इसका कारण है कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें दफ्तर बुलाया जा सके।

LIVE TV