‘बड़ों को वर्क फ्रॉम होम और बच्चों को जाना पड़ रहा स्कूल’ क्यों ?- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल

दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सख्त रुख दिखाया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सरकार से पूछा है कि जब राजधानी में प्रदूषण तेजी से बढ़ा है तो आखिर स्कूल क्यों खुले हैं? कोर्ट ने आगे कहा कि जब सरकार बड़ों को दफ्तर की जगह वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे सकती है तो फिर बच्चों को जबरदस्ती स्कूल क्यों भेजा जा रहा। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हमें लग रहा है कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार को वायु प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे के अंदर योजना के साथ पेश होने के लिए कहा। कोर्ट ने कहा कि अगर यह दोनों सरकारें प्रदूषण रोकने में कोई कदम उठाने में चूकती हैं, तो हम इस बारे में आदेश देंगे। सर्वोच्च न्यायालय अब इस मामले में कल सुबह 10 बजे सुनवाई करेगा। 

वहीं कोर्ट से केंद्र सरकार ने कहा कि जो भी उद्योग तय मानकों का पालन नहीं कर रहे थे, उन्हें बंद कराया गया है और इस बारे में राज्य सरकारों को भी जानकारी दी गई। केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार की तरफ से चीजें तेज गति से चल रही हैं और अफसर लगातार वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए काम कर रहे हैं। 

LIVE TV