बड़ी खबर : अब यूपी में तैयार होंगे राफेल के पार्ट्स, होगा बड़ा निवेश

फाइटर प्लेन राफेल के पार्ट्स यूपी में बनेंगे। जानकारी के मुताबिक इस योजना के लिए राफेल विमान के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी थैलेस प्रदेश में निवेश करेगी। जिसके के लिए थैलेस ने अपना कॉरपोरेट ऑफिस नोएडा में खोल लिया है। बता दें कि बीते सोमवार को लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (MSME) मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के द्वारा थैलेस के स्टेट ऑफ आर्ट न्यू कॉरपोरेट ऑफिस का वर्चुअली उद्‌घाटन किया गया। बताया जा रहा है कि 1.50 लाख वर्ग फुट में बनी इस 6 मंजिला इमारत में लगभग 1,100 कर्मचारी काम करेंगे।

ना ही सिर्फ राफेल के पार्ट्स बल्कि थैलस कंपनी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत कानपुर में एमकेयू कंपनी के साथ मिलकर आर्म्ड फोर्स के लिए नाइट विजन डिवाइस भी तैयार करेगी। इस साझेदारी के लिए कंपनी ने थैलस को प्रसेताव भेजा है जिस पर एमएसएमई मंत्री का कहना है कि भेजे गए प्रस्ताव पर काम जारी है।

थैसल कंपनी के इस निवेश पर एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि, “तीन साल से इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा कंपनियां यूपी की ओर आकर्षित हो रही हैं। थैलेस का आना प्रदेश में रक्षा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा और डिफेंस कॉरिडोर की अलग पहचान बनेंगी।”

बता दें कि थैसल राफेल एयरक्राफ्ट के लिए कॉकपिट डिस्प्ले सिस्टम, रेडार इलेक्ट्रॉनिक्स वायस सिस्टम, पावर जनरेशन सिस्टम जैसे कई उपकरणों को बनाती है। साथ ही थैलस कंपना एयरोनॉटिक्स, स्पेस, रक्षा, ट्रांसपोर्टेशन, डिजिटल आइडेंटिटी और सिक्यॉरिटी मार्केट में भी तेजा से काम कर रही है। जानकारी के अनुसार एमएसएमई मंत्री के द्वारा रक्षा उपकरणों के पार्ट्स का निर्माण उत्तर प्रदेश में करने के लिए निवेश का आमंत्रण भेजा गया है।

LIVE TV