फ्लोर टेस्ट में आये जिला पंचायत सदस्यों को धक्का दे कर पुलिस ने भगाया !

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली: आचार सहिंता में किस तरह का अधिकारियों पर दबाव होता है इसका जीता जागता उदाहरण आज हम आपको रायबरेली में देखने को मिला |

किस तरह से सत्ता पक्ष के दबाव में जिला प्रशासन ने जिला अधिकारी कार्यालय पर फ्लोर टेस्ट में आये जिला पंचायत सदस्यों को धक्का दे दे कर पुलिस कर्मी बाहर भगा रहे है।

क्योंकि ये सभी सदस्य जिस जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविष्वास प्रताव के लिए आये है उनका भाई बीजेपी से ही लोकसभा प्रत्याशी है।

पुलिया जुल्म को किस तरह पुलिस इन जिला पंचायत सदस्यों को धक्के मार मार कर बाहर खदेड़ रही है। इनकी गलती सिर्फ इतनी है कि ये लोग आज जिला अधिकारी के पास फ्लोर टेस्ट के लिए आये हुए थे।

राहुल गांधी पर उठे नागरिकता और शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल!

दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध 452 में से 31 जिला पंचायत सदस्यों में मोर्चा खोल रखा है और आज सभी का फ्लोर टेस्ट होना था पर कहते है न जिसकी लाठी उसी की भैंस।

इसी कहावत पर जिला प्रशासन ने सदस्यों पर सिर्फ इसलिए कहर बरपा दिया क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश सिंह के पास है।

ये सब आरोप खुद जिला पंचायत सदस्य लगा रहे है उनका कहना है कि जिला प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है आज बुलाकर हम लोगो को पिटवाया गया ताकि हम लोग अविश्वास प्रस्ताव न ला सके।

वहीं एडीएम प्रशासन की मानें तो ये लोग आचार सहिंता का उल्लंघन कर रहे थे इसलिए इन पर यह कार्यवाही की गई।

 

LIVE TV